गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से बीजेपी ने मंजू हुड्डा पर अपना दांव खेला है



यह सीट भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है



पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस सीट से लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं



35 वर्षीय मंजू एक पुलिस अधिकारी की बेटी हैं



मंजू के पिता प्रदीप यादव एक DSP के पद से रिटायर हुए हैं



मंजू हुड्डा ने 2020 में राजेश हुड्डा से शादी की



उनकी शादी एक ऐसे व्यक्ति से हुई है, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं



2022 में मंजू हुड्डा राजनीति में कदम रखी थी



वह 2022 में ही पार्षद चुनी गईं और फिर उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया



मंजू हुड्डा अपने पति के ऊपर लगे आरोपों को एक साजिश बताती है