सावित्री जिंदल 'जिंदल ग्रुप' की चेयरपर्सन हैं



हिसार सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ीं और जीती



सावित्री जिंदल की 18941 वोटों से जीत हुई है, उन्होंने कांग्रेस के रामनिवास रारा को हराया



हिसार सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे



सावित्री जिंदल बीजेपी से टिकट मांग रहीं थी, नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़ने का लिया फैसला



हिसार सीट से विधायक रह चुकीं सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं



सावित्री जिंदल की संपति 34.4 अरब डॉलर है



इनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र सीट बीजेपी के सांसद हैं



सावित्री जिंदल दिवंगत उद्योगपति ओम प्रकाश जिंदल की पत्नी हैं



ओपी जिंदल, जिंदल ग्रुप के फाउंडर थे और हिसार सीट से विधायक भी रहे थे