हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपनी लेटेस्ट वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं वायरल वीडियो में महाकाल के गाने पर झूमती दिखीं सपना गजब के एक्सप्रेशंस से दिल पर वार करती हैं सपना चौधरी कातिल आंखों की दीवानी हो चुकी हैं सपना वीडियो शेयर कर सपना ने लिखा- आख्या ते लगे था जहरी 1 घंटे में 10,000 से ज्यादा भी बार देखी जा चुकी है सपना की वीडियो वीडियो पर आए सपना के चाहने वालों के जबरदस्त रिएक्शन राउडी अंदाज में दिलों को घायल कर जाती हैं सपना कड़ी मशक्कत कर सपना ने हासिल की ये कामयाबी सपना ने यूं लहराया हुस्न का परचम