भारतीय रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है लेकिन आज भी कुछ रेलवे स्टेशनों को डरावना माना जाता है पश्चिम बंगाल के बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन डरावना माना जाता है माना जाता है कि यहां लोगों ने सफेद कपड़ों वाला भूत देखा है भूतिया दावों के कारण इस स्टेशन को 42 सालों तक बंद रखा गया था उत्तर प्रदेश के नैनी रेलवे स्टेशन को भी डरावना माना जाता है मुंबई में स्थित मुलुंड स्टेशन में शाम के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती है आंध्र प्रदेश में स्थित चित्तूर रेलवे स्टेशन को लेकर भी डरावनी बातें कही जाती हैं बड़ोग रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश को भूतिया माना जाता है इस स्टेशन के पास एक सुरंग है जिसको लेकर डरावनी कहानी कही जाती है