पहले तो आपका ये भ्रम दूर कर देते हैं कि जापान के लड़कों की दाढ़ी आती ही नहीं है

वे दुनिया भर के अन्य पुरुषों की तरह चेहरे पर बाल उगा सकते हैं

लेकिन, उनके बालों की ग्रोथ दुनिया के अन्य देशों से अलग होती है

इसके पीछे कई तरह के कारण हैं

जैसे जो लोग ठंडे क्षेत्र में रहते हैं, उनकी बॉडी पर ज्यादा बाल होते हैं

और जो गर्म जगहों पर रहते हैं, उनके शरीर में कम बाल होते हैं

पूर्वी एशिया के लोगों के साथ भी ऐसा ही है

जापान के लोगों के चेहरे में EDAR जीन की वजह से कम बाल उगते हैं

उनके हिसाब से सुंदरता आंखों में होती है

वो लोग इस वजह से कम या बिल्कुल दाढ़ी नहीं रखते हैं.