आपने अपने घर पर रखी पानी की टंकी को देखा ही होगा

क्या आपने कभी सोचा है कि वो गोल ही क्यों होती है?

पानी की टंकी चौकोर क्यों नहीं होती?

आइए जानते हैं

दरअसल, जब किसी गहरी चीज में पानी भरा जाता है तो उसमें चारों तरफ से दबाव बनता है

इस दबाव के कारण उसके फटने का खतरा बढ़ता है

चूंकि टंकी पीवीसी की बनी होती है, इसलिए खतरा और भी बढ़ जाता है

अगर इसका आकार चौकोर होता तो पानी का दबाव पड़ने पर यह फट जाता

लेकिन लंबे गोल आकार होने के कारण यह दबाव आसानी से पूरी टंकी में बंट जाता है

ऐसे में उसके फटने का खतरा नहीं होता है