भारत का राजस्थान राज्य अपनी रंगीली संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है हवा महल को सन 1799 में महाराज सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था हवा महल 5 मंजिला इमारत है इसको गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से बनाया गया है इस की 953 खिड़कियां इसे दूसरे महलों से अलग बनाती है इन खिडकियों को जालीदार बनाया गया है इन खिड़कियों की वजह से महल में कभी भी गर्मी नहीं होती है हवा महल बाहर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है सुबह जब सूर्य की किरणें इस पर पड़ती हैं तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है हवा महल का देख रेख राजस्थान सरकार का पुरातात्विक विभाग करता है