हेजल कीच के बर्थडे पर देखें उनके आलीशान घर की एक झलक, जिसमें वो अपने पति युवराज सिंह संग रहती हैं



हेजल पति युवराज संग मुंबई के वर्ली स्थित ओमकार टॉवर्स के 29वें फ्लोर पर रहती हैं



हेजल के इस घर में वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन है



हेजल और युवी को गेम्स का शौक है, ऐसे में अपार्टमेंट में अलग से गेमिंग जोन है



हेजल का ये घर 16000 स्कॉयर फीट का है, इसी में 35वें फ्लोर पर विरुष्का भी रहते हैं



रिपोर्ट कि मानें तो इस घर की कीमत 70 करोड़ के पार होगी



हेजल के अपार्टमेंट से अरब सागर का बेहतरीन नजारा दिखता है



हेजल और युवराज के इस अपार्टमेंट में अलग से लॉन्ड्री एरिया बना हुआ है



हेजल की बालकनी से सनराइज और सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है



हेजल के घर में शानदार फर्नीचर है, एक्ट्रेस के घर में ब्राउन, क्रीम और व्हाइट कलर के शेड्स का इस्तेमाल किया गया है