हेजल कीच का जन्म 28 फरवरी सन 1987 को इंग्लैंड में हुआ
हेजल ने अपनी शुरुआती पढाई इंग्लैंड के रेडब्रिज में बील हाई स्कूल से पूरी की है
हेजल स्कूल में इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न गानों पर डांस सीखा करती थी
हेजल स्कूल में डांस के साथ-साथ सिगिंग और एक्टिंग भी किया करती थी
हेजल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 में तमिल फिल्म बिल्ला से की थी
हेजल ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म बॉडीगार्ड से की थी
हेजल एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले म्यूजिक वीडियो कहीं पे निगाहे में नजर आ चुकी हैं
इसके अलावा हेजल रियलिटी शो बिग-बॉस सीजन 7 में नजर आ चुकी है
हेजल कीच ने साल 2016 में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह संग शादी की थी