ईसा मसीह के बारे में कुरान में क्या लिखा है? मुसलमानों का पवित्र ग्रंथ कुरान को इस्लामिक सभ्यता की कहा जाता है धुरी क़ुरान के करीब एक तिहाई हिस्से में मोहम्मद से पहले के पैगम्बरों की तारीख की गई है बयां इनमें ज्यादातर बाइबिल का दिया गया है हवाला कुरान में ईसा मसीह का भी है जिक्र कुरान में लिखा है कि ईसा देवता नहीं हैं कुरान में तमाम पैगम्बरों के बीच ईसा को बताया है अनूठा ईसा को बताया है अल्लाह का करिश्मा और अल्लाह की जुबान ईसा को कहा गया है अमन का सबसे बड़े संदेशवाहक ईसा ने ही की थी इस्लाम के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद के आने की भविष्यवाणी