घी में कई दिक्कतों को दूर करने वाले गुण होते हैं

घी वेट लॉस में हेल्प करता है

घी में जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शारीरिक दिक्कतों की छुट्टी कर देते हैं

घी में मौजूद फैट सॉल्यूबल विटामिन वजन घटाने में मदद करते हैं

लैक्टोज इनटॉलेरेंस वाले लोगों के लिए घी फायदेमंद होता है

घी में जरूरी अमीनो एसिड होते हैं, जो फैट सेल्स के संकुचन को बढ़ावा देते हैं

घी सूजन को रोकने में मदद करता है

पेट की जिद्दी चर्बी को मेटाबोलाइज़ करने में घी लाभदायक है

घी का रोजाना 3 चम्मच तक सेवन किया जा सकता है

औषधीय उपचार में घी का खूब इस्तेमाल किया जाता है.