अल्कोहॉल से सेहत को कई नुकसान हैं, लेकिन रेड वाइन को हेल्थ ड्रिंक बताया जाता है रेड वाइन अंगूरों की फॉर्मेटिंग करके बनाई जाती है. इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं हालांकि रेड वाइन का भी बेलेंस मात्रा में ही सेवन करना चाहिए डेली 150 मिली रेड वाइन पीने वालों में हार्ट डिजीज का रिस्क 32% कम होता है रेड में मौजूद रेस्वेराट्रोल और दूसरे एंटीऑक्सीडेंट्स से कैंसर का खतरा भी कम होता है रेड वाइन से डिमेंशिया और अल्जाइमर रोग का भी जोखिम कम कर सकते हैं ये स्किन टेक्स्चर सुधारने और एंजिग की समस्याओं को कम करने में हेल्पफुल है ये स्किन डैमेज को ठीक करके बढ़ती उम्र के प्रभावों को रोकती है रेड वाइन मास्क लगाने से स्किन ग्लोइंग और रेडिएंट हो जाती है कॉटन बॉल से स्किन पर रेड वाइन लगाने पर एक्ने और डार्क स्पॉट्स खत्म हो जाते हैं