घी स्वाद से लेकर स्किन तक में काफी फायदा करता है चेहरे पर हुई कई परेशानी घी से कम हो सकती हैं दाग-धब्बे से लेकर डार्क सर्कल्स में घी लगाने से काफी आराम आता है घी में विटामिन ई और डी भरपूर मात्रा में होती है रात में सोने से पहले हल्के हाथ से घी लगाएं मुंहासों पर घी लगाने से काफी फायदा मिलता है केसर और घी मिलाकर फेस पर लगाने से झुर्रियां कम होती हैं टैनिंग दूर करने के लिए घी और हल्दी का फेस पैक लगाएं रूखी त्वचा पर खुजली होने पर घी लगाने से काफी आराम मिलता है रात में चेहरे पर घी लगाना सबसे पुराने घरेलू उपायों में से एक है