करेला काफी औषधीय गुणों वाला है. यह कड़वा जरूर होता है लेकिन फायदों से भरपूर है. वैसे तो ये सेहत का खज़ाना है लेकिन ये गलती बिलकुल न करें. करेला खाने के बाद कुछ चीजों का सेवन गलती से भी न करें. इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. करेला और दूध साथ मिल जाएं तो सेहत के दुश्मन बन सकते हैं. करेला और दही खाने से स्किन में रैशेज हो सकते हैं. आम और करेला खाने के बीच कई घंटों की दूरी जरूरी. मूली और करेले का कॉम्बिनेशन एसिडिटी बड़ा सकता है. भिंडी और करेला के साथ खाने से हाजमा बिगड़ सकता है.