हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें हाथों को बार-बार धोते रहें गंदे हाथों से कंजंक्टिवाइटिस फैलने का खतरा रहता है आंखों के मेकअप को किसी के साथ शेयर न करें टॉवेल भी शेयर करने से बचें टॉवेल को बार-बार धोते रहें आंखों के ब्यूटी प्रोडक्ट को एक्सपायर होने के बाद यूज न करें तकिए के कवर को बार-बार बदलते रहें साफ कपड़े ही पहनें आई फ्लू होने पर किसी के करीब जाने से बचें