कई बार लोग गर्दन दर्द में उसे चटका कर आराम पाने की कोशिश करते हैं. देर तक एक ही पोजीशन में बैठने से गर्दन में अकड़ जाती है.

Image Source: Pexels

गर्दन में अकड़न लुब्रिकेंट सिनोवियल फ्लूइड में बब्‍बल्‍स बन जाने के कारण होता है.

Image Source: Pexels

गर्दन चटकाने से पहले अपनी मसल्‍स को थोड़ा ढीला करना जरूरी होता है.

Image Source: Pexels

गर्दन चटकाने से बेहतर होगा आप किसी नजदीकी डॉक्टर को दिखा लें.

Image Source: Pexels

इस बीमारी के लिए कायरोप्रेक्‍टर या फिर ऑस्टियोपैथ की सलाह लेनी चाहिए.

Image Source: Pexels

कई बार गर्दन चटकाने पर धमनी के अंदर की परत पर कट भी लग सकता है.

Image Source: Pexels

इस कट से खून के थक्‍के बन सकते हैं जो ब्‍लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर सकता है.

Image Source: Pexels

बार-बार गर्दन चटकाने से लिगामेंट भी कमजोर पड़ सकते हैं.

Image Source: Pexels

गर्दन में तेज झटका आने पर या बार-बार चटकाने पर इसमें खिंचाव या कट लग सकता है.

Image Source: Pexels

अगर आपकी गर्दन में दर्द रहता है तो तकिया का इस्‍तेमाल ना करें.