कोमा में इंसान के दिमाग में क्या चलता है? कई बार इंसान गंभीर बीमारी या चोट की वजह से कोमा में चला जाता है जिसमें व्यक्ति गहरी बेहोशी में होता है कोमा में व्यक्ति के दिमाग में बहुत कम गतिविधि होती है कई लोग कोमा में होने के बाद भी बाहरी चीजों को सुन सकते हैं इसके अलावा कई बार वह अपनी पलकों के माध्यम रिएक्ट कर सकता है लेकिन कोमा में व्यक्ति बाहरी घटनाओं पर प्रतिक्रिया नहीं कर सकता है इसके अलावा उसे दर्द का भी एहसास नहीं होता है कोमा में पड़े व्यक्ति के शरीर में कई बार अपने आप से हलचल हो सकती है जिसमें उसे असामान्य रूप से झटके लग सकते हैं