शरीर से पित्त की थैली निकलने के बाद क्या होता है? पित्त की थैली जिसे गॉल ब्लैडर भी कहते हैं यह हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है शरीर से पित्ताशय की थैली हटाने के बाद कई तरह के बदलाव हो सकते हैं पित्त की थैली निकलने के बाद पेट में दर्द और असुविधा होना आम बात है यह दर्द कुछ दिनों से लेकर कई हफ्तों तक रह सकता है इसके अलावा पित्ताशय हटाने के बाद दस्त होना आम है वहीं पित्ताशय हटाने के बाद सूजन और गैस भी हो सकती है पित्ताशय हटाने के बाद कई प्रकार के खाने को पचाने में परेशानी हो सकती है इससे कई लोगों के वजन में भी बदलाव हो सकता है