अरोमाथेरेपी थकान को दूर करती है

साथ में मानसिक तनाव को कम करने के लिए अरोमाथेरेपी ली जाती है

इस थेरेपी में एसेंशियल ऑयल्स से व्यक्ति को रिफ्रेश करते हैं

इससे व्यक्ति को एनर्जेटिक भी फील होती है

इस थेरेपी में एसेंशियल ऑयल्स बहुत जरूरी होते हैं

इस थेरेपी में यूज होने वाले एसेंशियल ऑयल्स को पौधों, जड़ी-बूटियों, फूलों से निकाला जाता है

इस थेरेपी को लेने से नींद में सुधार आता है

साथ में इंसान की फोकस करने की क्षमता भी इस थेरेपी से बढ़ती है

थेरेपी में इस्तेमाल होने वाले एसेंशियल ऑयल्स फ्लू को ठीक करने में मददगार होते हैं

इसके अलावा यह एसेंशियल ऑयल्स बैक्टीरिया के संक्रमण को भी कम करते हैं.