कितनी तरह का होता है बवासीर? बवासीर को पाइल्स या होमोरायड्स भी कहा जाता है ऐसा तब होता है, जब गुदा में नसों के गुच्छे सूज जाते हैं इसके लक्षण होते हैं गुदा में खुजली, सूजन और खून आना प्रेग्नेंसी में गुदा नसों पर दबाव के चलते भी महिलाओं को यह बीमारी अक्सर होती है आइए जानते हैं बवासीर होता कितनी तरह का है अंदरूनी बवासीर: यह गुदा के अंदरूनी हिस्से में होता है. खान पान में बदलाव करने से यह ठीक हो जाता है बाह्य बवासीर- यह गुदा के बाहरी हिस्से पर होता है. इसमें गांठ की समस्या हो सकती है प्रोलेप्सड बवासीर: इसमें इंटरनल पाइल्स में सूजन आ जाती है और गुदा बाहर की तरफ आ जाता है खूनी बवासीर: इस बवासीर में दर्द ज्यादा होता है, क्योंकि इसमें सूजन, कमजोरी और खून बहने की परेशानी होती है