घी हमारे शरीर को कई लाभ देता है घी से शरीर की मालिश करने पर अनेक स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलते हैं इसे पारंपरिक चिकित्सा भी माना जाता है हर्बल दवाओं में भी घी का इस्तेमाल होता है पैरों की एड़ियों के घाव भरने के लिए घी लगाएं स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है फटी एड़ियों पर पका कर घी लगाएं तलवों पर घी लगाने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है घी की मालिश करने से गहरी नींद आती है तलवों पर घी लगाने से एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है