व्हिस्की एक तरह की शराब है

व्हिस्की पीने के तमाम नुकसान सुने होंगे, आज इसके फायदे जानते हैं

व्हिस्की में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होता है

एंटीऑक्सिडेंट्स से कैंसर की बीमारी से बचाने में मदद मिलती है

व्हिस्की के सेवन से जुकाम और एलर्जी दूर होती है

ये कार्डियोवास्कुलर मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होती है

व्हिस्की धमनियों में ब्लड क्लॉटिंग होने से रोकने में मदद करती है

इसके कारण दिल के दौरे या स्ट्रोक का रिस्क कम होता है

व्हिस्की में कैलोरी, फैट्स और कोलेस्ट्रॉल न के बराबर होता है

अगर व्हिस्की काफी ज्यादा पी जाती है तो शरीर को नुकसान होता है