क्या होती है भारंगी और ये शरीर के लिए कितनी फायदेमंद? भारंगी एक आम जड़ी-बूटी है जिसे वैज्ञानिक भाषा में Clerodendrum serratum कहते हैं यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है भारंगी का इस्तेमाल सर्दी, क्रोनिक साइनसाइटिस और एलर्जिक राइनाइटिस जैसी समस्याओं के लिए किया जाता है भारंगी को सूखी खांसी का एक बेहतरीन घरेलू उपचार माना जाता है भारंगी में खास तत्व मौजूद होते हैं जो रक्त को पतला करते हैं जिससे सिरदर्द की गंभीरता कम होती है वहीं भारंगी के पौधे की छाल भी सूजन दूर करती है इसके अलावा भारंगी के बीजों का तेल कफ-पित्त को नियंत्रित करता है