खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग ब्रेन ट्यूमर से परेशान हैं आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती प्रमुख लक्षण सिर में लगातार हल्का दर्द होना बार-बार चक्कर और उल्टी आना आंखों की रोशनी कम होना या धुंधला दिखाई देना हमेशा हाथ-पैर में सनसनी होना बोलने और समझने में समस्या होना मूड स्विंग की परेशानी होना भी एक लक्षण है स्वाद और स्मेल में दिक्कत होना अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.