क्या होता है बायपोलर डिसऑर्डर? बायपोलर डिसऑर्डर एक मेंटल हेल्थ से जुड़ी एक स्थिति होती है लोगों के अंदर हो रहे इस बदलाव का उन्हें शुरुआत में पता नहीं चलता है इसके दो प्रमुख स्टेज होती हैं, जिसमें इंसान के अंदर अलग-अलग बदलाव होते हैं पहली स्टेज मैनिक एपिसोड है, जिसमें इंसान बहुत ज्यादा उत्तेजित हो जाता है इस स्टेज में इंसान कम से कम सात दिन तक रह सकता है इसके बाद आती है दूसरी स्टेज, जिसे डिप्रेसिव एपिसोड के नाम से जाना जाता है इसमें इंसान पहले की तुलना में काफी उदास रहने लगता है इस स्टेज में इंसान कम से कम दो हफ्ते तक रह सकता है इस डिसऑर्डर में एक स्टेज है हाइपोमेनिक, जिसमें मरीज दो साल से ज्यादा तक रह सकते हैं