ब्लैक स्किन को कैसे कर सकते हैं साफ? ब्लैक स्किन में अधिक मेलानिन होता है, इसे साफ रखने के लिए टेलर्ड केयर रूटीन फॉलो करें रोजाना स्किन को साफ और मॉइस्चराइज करें पोर्स को बंद न करने वाले नॉन-कॉमेडोजेनिक क्लेंजर का उपयोग करें लूफा या अन्य खुरदरे स्क्रब का उपयोग न करें हमेशा सनस्क्रीन लगाएं, ब्लैक स्किन को भी सनस्क्रीन की जरूरत होती है हाइपरपिग्मेंटेशन को बढ़ने न दें, इलाज करवाएं एक्ने का काले धब्बे बनने से पहले जल्दी इलाज करें बैलेंस डाइट लें, इससे स्किन को जरूरी पोषण मिलेगा अच्छी स्किन केयर रूटीन से ब्लैक स्किन को साफ और चमकदार रखा जा सकता है