नहाने के दौरान कान में पानी जाने के कारण बार- बार इयर ब्लॉक होता है

आइए जानते हैं बंद कान को कैसे कर सकते हैं ठीक?

लैवेंडर तेल को डिप करके धीरे-धीरे कान में डालें

सरसों तेल को गुनगुना करके सोने से पहले कान में डालें

सुबह उठकर कॉटन की मदद से अच्छे से साफ करें

ऑलिव ऑयल को कान में डालने से दर्द की समस्या दूर होती है

कान बंद की परेशानी से राहत पाने के लिए कान में 2-3 बूंदें सेब का सिरका डालें

गर्म पानी में टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं

इसके भाप को कानों के अंदर डालें

ऐसा करने से जल्दी आराम मिल सकता है

Thanks for Reading. UP NEXT

बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपनी सेहत का खयाल

View next story