हर हाल में कराने चाहिए ये ब्लड टेस्ट, पता लगती हैं इतनी चीजें हर व्यक्ति को नियमित रूप से कुछ ब्लड टेस्ट तो जरूर कराने चाहिए ऐसे में आइये जानते हैं व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति को जानने के लिए कौन से ब्लड टेस्ट कराने चाहिए कम्प्लीट ब्लड काउंट- यह टेस्ट ब्लड में विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं की संख्या और प्रकार बताता है लिपिड प्रोफाइल- यह टेस्ट कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को मापता है ब्लड शुगर टेस्ट- यह टेस्ट डायबिटीज का पता लगाने के लिए किया जाता है लिवर फंक्शन टेस्ट- यह टेस्ट लिवर की कार्यक्षमता की जांच करता है किडनी फंक्शन टेस्ट- यह टेस्ट किडनी की कार्यक्षमता की जांच करता है थायरॉयड प्रोफाइल- यह टेस्ट थायरॉयड ग्रंथि की कार्यक्षमता की जांच करता है ऐसे में विटामिन डी, विटामिन बी12, आयरन प्रोफाइल और सी-रिएक्टिव प्रोटीन टेस्ट भी कराने चाहिए