पत्ता गोभी का इस्तेमाल सब्जी बनाने के साथ साथ सलाद में भी किया जाता है

कई बार पत्ता गोभी में कीड़े भी निकल जाते हैं

यह कीड़ा शरीर के लिए बहुत खतरनाक होता है

पत्ता गोभी में पाए जाने वाले कीड़े(टेपवर्म) ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकते हैं

इससे मिर्गी जैसी बीमारी का भी खतरा बढ़ जाता है

पत्तागोभी के जरिए ये कीड़ा हमारे पेट में पहुंच जाता है

जिसके बाद कीड़ा आंतों में पहुंच जाता है और ब्लड फ्लो के जरिए ब्रेन तक चला जाता है

ऐसे में पत्ता गोभी को खाने से पहले पत्ता गोभी की अच्छे से जांच करें

पत्ता गोभी को बनाने से पहले पानी से अच्छे से पत्ता गोभी को धोएं

पत्ता गोभी को अच्छे से पीसकर भी खाएं.