क्या कोमा में जाने के बाद सपने देख सकता है इंसान? कई बार इंसान गंभीर बीमारी की वजह से कोमा में चला जाता है कोमा में इंसान बेहोश दिखाई देते हैं इसके अलावा उसे दर्द का भी एहसास नहीं होता है कई लोग कोमा में होने के बाद भी बाहरी चीजों को सुन सकते हैं चलिए जानते हैं क्या इंसान कोमा में जाने के बाद सपने देख सकता है इंसान कोमा में चला जाता है, उसे आसपास की कोई बात याद नहीं होती कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि कोमा के मरीज वास्तव में सपने देखते हैं उनके मस्तिष्क में अक्सर सामान्य नींद-जागने के चक्र के कोई संकेत नहीं दिखते हैं जब उसे कोमा से बाहर लाया जाता है, उस समय की सारी बातें और अनुभव उसे याद रहते हैं