भारतीय समाज में शादी को बेहद जरूर समझा जाता है कहा जाता है कि संतानोत्पत्ति के लिए शादी करनी चाहिए क्या आप जानते हैं कि बिना फिजिकल रिलेशन बनाए भी महिला प्रेग्नेंट हो सकती है सरोगेसी: आजकल कई सेलेब्रिटीज सरोगेसी की मदद से बच्चों को जन्म दे रहे हैं इसमें महिला और पुरुष के एग और स्पर्म को फर्टिलाइज करके सरोगेट मदर के गर्भाशय में इंप्लांट किया जाता है आईवीएफ: कई महिलाएं IVF तकनीक से भी मां बन रही हैं स्प्लैश प्रेग्नेंसी: इस टेक्निक में भी सेक्स के बिना भी कंसीव किया जा सकता है इसे वर्जिन प्रेग्नेंसी भी कहा जाता है IUI: इस तकनीक में एक छोटे कैथेटर का उपयोग करके शुक्राणु को सीधे गर्भाशय में रखा जाता है टर्की बस्टर मैथड: घरेलू गर्भाधान में इस तकनीक को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है