क्या एक मरीज से दूसरे इंसान में फैल सकता है कैंसर?

नहीं, कैंसर एक मरीज से दूसरे इंसान में नहीं फैलता है

कैंसर एक संक्रामक बीमारी नहीं है

कैंसर के मरीज के संपर्क में आने से न डरें

ऐसी बस एक स्थिति है जिसमें कैंसर एक मरीज से दूसरे इंसान में फैल सकती है

यह स्थिति तब आती है जब कोई इंसान अपने किसी अंग का ट्रान्सप्लांट करवाता है

एक इंसान जो किसी ऐसे डोनर से अंग या सेल्स लेता है जिसे पहले कैंसर हो चुका हो

उस इंसान को भविष्य में ट्रान्सप्लांट की वजह से कैंसर होने का खतरा हो सकता है

डॉक्टर ऐसे इंसान के अंग या सेल्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिन्हें कभी कैंसर हुआ हो

कुछ कैंसर जेनेटिक होते हैं जो माता-पिता से बच्चों को हो सकता है