कुत्ता काटने पर रेबीज का टिका लगवाया जाता है

ऐसे में बंदर अगर काट लें तो क्या रेबीज हो सकता है

बंदर काटने पर भी रेबीज हो सकता है

बंदर जब काटता है तो उसके लार के माध्यम से रेबीज के वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश करता है

जब भी आप को बंदर काटे तो सबसे पहले आप उस जगह को पानी से धोएं

इसके बाद कार्बोलिक पाउडर या फिर किसी भी साबुन से आप घाव को अच्छे से धो लें

इसके तुरंत बाद जा कर एंटी रेबीज वैक्सीन का टीका जरुर लगवाएं

हर सात दिन में रेबीज का टीका जरुर लगवाएं

टीका लगवाने से आप रेबीज के खतरे से बच सकते हैं.

अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप की जान भी जा सकती है

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या खाने से होती है सीने में जलन

View next story