प्रेग्नेंसी में पेट पर क्यों होती है खुजली? कई महिलाओं को प्रेग्नेंसी में पेट पर खुजली की शिकायत रहती है ऐसे में चलिए आज आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है दरअसल गर्भ में बढ़ते शिशु के लिए जगह बनाने के लिए गर्भाशय खिंचता है जिससे पेट की त्वचा खिंच जाती है और खुजली होती है वहीं गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल बदलावों की वजह से त्वचा संवेदनशील हो जाती है जिससे भी खुजली हो सकती है इसके अलावा त्वचा ड्राई होने की वजह से भी खुजली हो सकती है वहीं प्रुरिटिक अर्टिकेरियल पैपुल्स एंड प्लेक ऑफ प्रेगनेंसी की वजह से भी खुजली हो सकती है यह समस्या आमतौर पर सातवें महीने में शुरू होती है और डिलीवरी के बाद खत्म हो जाती है