काला क्यों हो जाता है गोरा रंग? कालापन स्किन डिस्कलरेशन की वजह से होता है. इसे पिगमेंटेशन कहा जाता है पिगमेंटेशन दो तरह के होते हैं - हाइपरपिगमेंटेशन (डार्क पैच) और हाइपोपिगमेंटेशन (लाइट पैच) मुख्य रूप से पिगमेंटेशन के ये कारण हो सकते हैं सन की अल्ट्रावायलेट रेज के एक्सपोजर से स्किन काली हो सकती है विटामिन ए, ई, सी और बी की कमी से स्किन का रंग गहरा हो सकता है मेलास्मा जैसी स्किन डिसऑर्डर से स्किन काली हो सकती है जेनेटिक फैक्टर्स से भी स्किन का रंग बदल सकता है हार्मोनल बदलाव और प्रेगनेंसी के दौरान स्किन गहरी हो सकती है एडिसन्स डिसीज में हार्मोन की कमी से स्किन गहरी हो सकती है