40 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी के कितने चांस? ज्यादातर महिलाओं को यह नहीं पता होता है कि मां बनने की सही उम्र क्या होती है कई महिलाएं 25 तो कई 40 साल तक की उम्र को मां बनने के लिए सही मानती हैं हेल्थ एक्सपर्ट भी मां बनने की उम्र अलग-अलग बताते हैं हालांकि, मां बनने की सही उम्र 40 से पहले तक की होती है 40 साल की उम्र तक मां बनने के चांंसेस काफी कम हो जाते हैं दरअसल, 30 की उम्र के बाद फर्टिलिटी में कमी आने लगती है वहीं 50 तक की उम्र तक महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन, पीरियड साइकिल, अंडे की मात्रा और गुणवत्ता में कमी आने लगती है इसके बाद सभी महिलाओं में मां बनने से चांस लगभग खत्म हो जाते हैं हालांकि कई ऐसे विकल्प आ गए हैं, जिससे महिलाएं 40 की उम्र में भी आसानी से मां बन सकती हैं