माथे पर होने वाला सिरदर्द किस वजह से होता है? आमतौर पर सिरदर्द होना आम बात होती है लेकिन कई बार यह समस्या चिंताजनक भी हो सकता है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि माथे पर सिरदर्द किस वजह से होता है माथे पर कई वजह से दर्द हो सकता है कई बार माइग्रेन की वजह से भी आपको दर्द हो सकता है माइग्रेन ज्यादातर कम उम्र में होने लगता है इसमें ज्यादातर आधे माथे में दर्द होता है वहीं तनाव के कारण भी माथे में दर्द होता है तनाव से मांसपेशियां तन जाती हैं, जिससे सिरदर्द हो सकता है इसके अलावा पर्याप्त नींद न लेने से भी माथे में दर्द हो सकता है