सिर के दांईं ओर क्यों होता है दर्द? सिर के दाईं ओर दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें सिरदर्द, मांसपेशियों में खिंचाव आदि शामिल है माइग्रेन के कारण भी सिर में दाहिनी ओर दर्द हो सकता है माइग्रेन तनाव, थकान या मस्तिष्क में ब्लड सर्कूलेशन की कमी के कारण हो सकता है वहीं क्लस्टर सिरदर्द से भी सिर के दाहिनी ओर दर्द होता है यह दर्द आमतौर पर आंख के पीछे या कनपटी पर हो सकता है इसके अलावा यह दर्द तीन घंटे तक रह सकता है वहीं सिर के बाईं ओर दर्द भी कई कारणों से हो सकता है सिर के बाईं ओर दर्द से माइग्रेन, क्लस्टर, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक और इंफेक्शन हो सकता है