क्या रोजाना शैंपू करने से सफेद हो जाते हैं बाल? घने और लहराते बाल लगभग सभी को पसंद है ऐसे में कई लोग हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं चलिए जानते हैं कि क्या रोजाना शैंपू करने से बाल सफेद हो जाते हैं रोजाना शैंपू करने से बाल नहीं सफेद होते हैं बालों के सफेद होने के पीछे मुख्य कारण जिन और मेलेनिन की कमी होती है शैंपू का उपयोग बालों और स्कैल्प से गंदगी और तेल को हटाने के लिए किया जाता है लेकिन यह बालों के रंग को प्रभावित नहीं करता है हालांकि, रोजाना शैंपू करने से बालों की प्राकृतिक नमी हट सकती है जिससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं इसलिए, बालों की देखभाल के लिए संतुलित आहार और सही हेयर केयर रूटीन अपनाना जरूरी है