यौन संबंध बनाने से फैलती हैं ये बीमारियां यौन संचारित संक्रमण को यौन संचारित बीमारियों के नाम से भी जाना जाता है यह बीमारियां वैजाइना, ओरल सेक्स या एनल सेक्स करने से फैलती हैं यौन संचारित रोगों में से कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं आज हम आपको बताते हैं कि यौन संबंध बनाने से कौन सी बीमारियां फैलती हैं ह्यूमन पेपिलोमा वायरस- यह सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण होता है गोनोरिया- यह एक कॉमन बैक्टीरियल एसटीआई है क्लैमाइडिया- यह भी एक कॉमन बैक्टीरियल एसटीआई है जेनाइटल हर्पस- यह 6 में से 1 में पाया जाता है शेंक्रोइड- यह एक वायरल एसटीआई है जो त्वचा के आसपास उभरते हैं