लौकी औषधीय गुणों से भरपूर होती है गर्मियों में लोग लौकी की सब्जी खाते हैं लेकिन इसे खाते वक्त कुछ बातों को ध्यान रखें लौकी की सब्जी के साथ ये दो चीज न खाएं इससे शरीर पर सफेद दाने हो सकते हैं लौकी के साथ करेले नहीं खाना चाहिए इससे स्किन संबंधित समस्या होती है लौकी के बाद चुकंदर नहीं खाना चाहिए लौकी खाते वक्त इन दो चीजों को ना खाएं आप साधारण तरीके से लौकी का सेवन कर सकते हैं