क्या शराब से कम हो जाता है दर्द? भारत में शराब के सेवन को हमेशा से खराब माना गया है बहुत पहले से ही लोग दर्द से राहत पाने के लिए शराब का उपयोग करते आए है फिल्मों में भी दिखाया जाता है कि शराब पीने के बाद इंसान का दर्द कम हो जाता है नेशनल इंस्टिटयूट अल्कोहल एब्यूज और अलक्होलिस्म इस बात को कंफर्म करती है कि शराब वास्तव में इंसानों और जानवरों में दर्द को कम करती है इसके अलावा पता चला है कि पुराने दर्द से परेशान 28 प्रतिशत लोग अपने दर्द को कम करने के लिए शराब का सहारा लेते हैं इसके बावजूद, शराब का इस्तेमाल लोगों को कई हानिकारक स्वास्थ्य परिणाम दे सकता है बता दें कि शराब लगातार पीने से दर्द की स्थिति और भी बिगड़ सकती है शराब और दर्द की दवाएं मिलाना हानिकारक हो सकता है यदि आप अपने दर्द से राहत पाने के लिए शराब पीते हैं, तो संभावित स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जानना जरूरी है