डेंगू से क्यों होती है मौत?

मच्छर के काटने से होने वाला डेंगू जानलेवा बनता जा रहा है

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक डेंगू आम हो गया है

कई लोगों का डेंगू कुछ दिनों में ठीक हो जाता है

लेकिन कई लोगों में ये मौत का कारण भी बन सकता है

अगर डेंगू में केवल बुखार हो रहा है तो यह खतरनाक नहीं है

लेकिन अगर आपको जोड़ों में दर्द हो स्किन पर दाने अचानक बीपी कम हो रही है तो जल्दी से डॉक्टर को दिखाएं

क्योंकि ऐसे में मरीज को शॉक सिंड्रोम और हेमरेजिक फीवर हो सकता है

जिससे मल्टी ऑर्गन फेल्यिर तक हो जाता है जो मौत का कारण बन सकता है

जिन लोगों को पहले डेंगू हो चुका है उनको इसके सावधान रहने की जरूरत है