ब्रेस्ट कैंसर ज्यादातर महिलाओं को होता है कम लोगों को पता होगा कि यह परेशानी पुरुषों में भी होती है क्योंकि, इसकी जागरुकता पुरुषों में बहुत कम है जानिए पुरुषों में कैसे होते हैं इसके लक्षण ब्रेस्ट में एक गांठ महसूस करना यह आमतौर पर सख्त, दर्द रहित होती है निप्पल अंदर की ओर मुड़ना निप्पल से तरल पदार्थ का बहना, जिस पर खून की लकीरें हो सकती हैं निप्पल के आसपास घाव या दाने दिखना निप्पल या उसके आसपास की त्वचा कठोर, लाल या सूजन होना