क्या सिर्फ शराब पीने से होता है फैटी लिवर

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें लिवर में बहुत ज्यादा फैट जमा हो जाता है

इस बीमारी से लिवर ठीक से काम नहीं करता है

आजकल फैटी लिवर काफी सामान्य हो गया है

जो लोग ज्यादा शराब पीते हैं ,उन्हें फैटी लिवर डिजीज हो सकती है

हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और थायराइड फैटी लिवर के कारण हैं

इससे बचने के लिए शराब पीना बंद कर दें

लिवर पूरी तरह डैमेज होने पर मल में खून आना एक शुरुआती लक्षण है

इसके अलावा वजन घटना,थकान और भूख में कमी भी हो सकती है

समय पर इलाज न करने पर लिवर सिरोसिस बीमारी हो सकता है