भुने हुए चने खाने से आएगी ताकत, रोज करें सेवन भुना हुआ चना न्यूट्रियंट से भरपूर नाश्ता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल है अगर आप हर दिन प्रोटीन से भरपूर भुने हुए चने खाते हैं तो क्या होगा? इसका रोजाना सेवन शरीर के लिए फायदेमंद है. इसे आहार में शामिल करना चाहिए भुना हुआ चना हड्डियों को मज़बूत और स्वस्थ बनाता है, शरीर को ताकत देता है इसमें मौजूद फाइबर डायजेस्टीव सिस्टम को स्वस्थ बनाता है भुना हुआ चना होमोसिस्टीन को कम करता है, अच्छा ब्लड फ्लो बनाए रखता है यह वेट मैनेजमेंट में मदद करता है और हार्ट डिसीज से भी बचाता है भुने हुए चने को 100 ग्राम से ज्यादा न खाएं, ज्यादा खाने के भी नुकसान होते हैं चने को मसालेदार भुन कर नाश्ता, चाट और करी के रूप में खाया जा सकता है