बाहर की ये चीजें खाने से नहीं बढ़ता है वजन आज के समय में ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं लोग मोटापा कम करने के लिए जिम जाते हैं तो कई लोग डाइट फॉलो करके अपना मोटापा कम कर रहे है चलिए जानते हैं कि बाहर का ये चीजें खाने से नहीं बढ़ेगा वजन ताजे सब्जियों से बने सलाद में कैलोरी कम होती है और यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिससे मोटापा कम होता है तली-भुनी चीजों की बजाय ग्रिल्ड या बेक्ड फूड चुनें, जैसे ग्रिल्ड चिकन या फिश खाने से भी मोटापा कम होता है वेजिटेबल या चिकन सूप हल्का और पौष्टिक होता है स्टीम्ड वेजिटेबल्स या डिम सम जैसे विकल्प चुनें ताजे फल जैसे सेब, संतरा, या बेरीज खाने से भी वजन नहीं बढ़ता है इनको चुनकर आप बाहर का खाना भी एन्जॉय कर सकते हैं और वजन भी नियंत्रित रख सकते हैं