बवासीर के मरीजों के लिए कितना खतरनाक है अदरक? अदरक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मानी जाती है लेकिन बवासीर के मरीजों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए दरअसल अदरक की तासीर गर्म होती है साथ ही बवासीर में पहले से ही सूजन और जलन होती है ऐसे में अदरक के सेवन से यह और बढ़ सकती है अदरक से बवासीर में जलन, दर्द और खून आने की समस्या बढ़ सकती है इसके अलावा यह कब्ज को भी बढ़ा सकता है जो बवासीर के लिए हानिकारक है बवासीर के मरीजों को मसालेदार भोजन, तले हुए भोजन, कॉफी और चाय से बचना चाहिए वहीं बवासीर के मरीजों को शराब सेवन भी नहीं करना चाहिए बवासीर के मरीजों को फाइबर युक्त आहार, दही, तरल पदार्थ और हरी पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिए