क्या अंडे से भी एलर्जी हो सकती है अंडे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है इसमे कई तरह के पोषक तत्व और विटामिन पाई जाती हैं चलिए जानते हैं कि क्या अंडे से भी एलर्जी हो सकती है अंडे से एलर्जी हो सकती है यह एलर्जी तब होती है जब आपका इम्यून सिस्टम अंडे के प्रोटीन को नुकसानदायक करता है अंडे से एलर्जी के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं अंडे से एलर्जी के वजह से त्वचा पर जलन, लाल चकत्ते, या एक्जिमा एलर्जी के कारण सांस लेने में कठिनाई होती है अगर आपको अंडे से एलर्जी है, तो अंडे और अंडे से बने चीजों को खाने से बचना चाहिए