सुबह उठ कर या नींद आने पर उबासी आना एक आम बात है

नींद पूरी ना होने पर भी उबासी का आना आम माना जाता है

लेकिन अगर आपको ज्यादा उबासी आती है तो यह कुछ गंभीर बीमारियों की ओर इशारा है

आज हम आपको बताएंगे ज्यादा उबासी किन बीमारियों की तरफ इशारा करती है

स्लीप एप्निया के कारण नींद पूरी ना होने से उबासी आती है

नार्कोलेप्सी बीमारी में इंसान को बहुत ज्यादा नींद के कारण बार बार उबासी आती है

इंसोमेनिया एक तरह की नींद से जुड़ी बीमारी है जो अधिक उबासी का कारण हो सकती है

ज्यादा उबासी आना डायबिटीज की ओर भी इशारा करती है

दिल की बीमारी होने पर भी बहुत ज्यादा उबासी आती है

ज्यादा उबासी आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए